बच्चों के हाथों से पर्यावरण संरक्षण की नींव: कंपोजिट विद्यालय में कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन “नमामि गंगे” द्वारा देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य देशव्यापी जनभागीदारी सुनिश्चित कर पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है।इसी कड़ी में सारनाथ छाई स्थित कंपोजिट विद्यालय में पर्यावरण साक्षरता और स्वच्छ गंगा मुहिम के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। 39 गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार देवेंद्र बसनेट और नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में विद्यार्थियों के बीच औषधीय पौधों का वितरण किया गया और विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल्यकाल से ही बच्चों में प्रकृतिप्रेम और स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना था। इसी क्रम में सेना के जवानों ने भी बच्चों के साथ सक्रिय भागीदारी निभाई। विशेष यह भी देखने को मिला कि विद्यालय में प्रार्थना के बाद बच्चों को योग प्राणायाम का नियमित अभ्यास कराया जाता है, जिससे स्वास्थ्य और मानसिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति सजगता भी बढ़ती है।

अभियान में ग्राम प्रधान सर्वेश यादव, विद्यालय प्रबंधक पार्थवेश्वर पांडेय, आरती चौरसिया, चारुसिला सिन्हा, जय विश्वकर्मा, बिंदु सिंह, रमेश कुमार, अंशु प्रभा, प्रीति कश्यप, उपासना सिंह, सीमा सिंह, रीना, साधना सिंह, अर्चना यादव, विक्रम जायसवाल, प्रेमव्रत मिश्रा, आलोक पांडेय, नितेश मिश्रा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में न केवल स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता आई, बल्कि उन्हें प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी सिखाया गया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post